सबसे बड़ा सवाल

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels:
  • जो आदमी हमेशा हँसता रहता है 
    उसे हसमुख (HUS-MUKH) कहते हैं. 

    तो सवाल यह उठता है कि 
    जिसका हसना बिलकुल बंद हो जाए 
    उसको क्या कहेंगे?


     
     
    जवाब:

    हस-बंद... मतलब अंग्रेजी  में पढ़े तो...


    HUS-BAND

    18 comments:

    1. हँसने वाला हसबैंड = परमवीरचक्र धारी?

      ReplyDelete
    2. इस गुण वाला तो hasband ही हो सकता है

      ReplyDelete
    3. हँसने वाला बैंड

      ReplyDelete
    4. जो मौन हो जाये भारत में तो उसे मुनि कहते हैं .
      ऐसे लोगों के पीछे तमाम हंस-मुख ख़ुशी ख़ुशी घूमते हैं .

      http://tobeabigblogger.blogspot.com/2011/05/art-of-blogging.html

      ReplyDelete
    5. हस बैंड, बिलकुल सही जवाब| धन्यवाद|

      ReplyDelete
    6. हसबंड का नाम, हंसमुख की तर्ज़ रोमुख कैसा रहेगा शाहनवाज़ भाई ?
      वैसे ऐसे बहुत लोग हैं जो हँसते हैं तो लगता है उन्होंने अहसान कर दिया हो सामने वाले पर ! मगर यह बात हसबंड पर लागू नहीं होती वह तो बेचारा ....
      आप तो ऐसे नहीं हो :-) ?

      ReplyDelete
    7. जब बैंड बजेगा तब हँसना भूल जाओगे :)

      ReplyDelete
    8. सतीश भाई- रोतीसूरत तो है ही:)

      ReplyDelete
    9. सतीश भाई,

      क्यों सबके सामने पोल खोलना चाहते हो???? ;-)

      ReplyDelete
    10. हाल सबका क्यों किया सार्वजनिक।

      ReplyDelete
    11. @ चन्द्र मौलेश्वर प्रसाद,
      सच बात है भाई जी , शाहनवाज़ भाई ने आज बड़ा खतरनाक विषय छेड़ दिया है.... :-)
      शुभकामनायें आपको !

      ReplyDelete
    12. शाहनवाज़ भाई ! मतलब शादी के चार साल बाद भी हम has-band नहीं हो पाए है....???



      कुँवर जी,

      ReplyDelete
    13. @ kunwarji's


      :-)

      अरे वाह... हरदीप भाई, वैसे ऐसे विरले ही मिलते हैं... :-) :-) :-)

      ReplyDelete