रब की ताकत और उसका निज़ाम

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: ,
  • एक रब की ताकत है और एक उसका निज़ाम है, ताकत यह यह है कि वह जो चाहता है वो हो जाता है (कुन-फया कुन)। और निज़ाम यह है कि बच्चा पैदा होने के लिए महिला-पुरुष का सम्बन्ध और तक़रीबन 9 महीने का वक़्त ज़रूरी है।

    हालाँकि वह खुद उस निज़ाम पर पाबन्द नहीं है और इंसानो को यह दर्शाने के लिए अक्सर वह निज़ाम से इतर चीज़ें दुनिया में दिखाता रहता है, जैसे कि उसने आदम (अ.) को बिना माँ-बाप और ईसा मसीह (अ.) को बिना बाप के पैदा किया।

    ठीक इसी तरह हर इक काम उसके हुक्म से होता है यह उसकी ताकत है और हमसे सम्बंधित काम हमारी मर्ज़ी और कोशिश के एतबार से ही अंजाम दिए जाते हैं यह उसका निज़ाम है! जिससे कि हमारे कर्मों का हमसे हिसाब लिया सके। 

    2 comments:

    1. सही बात कही आपने शाह साहब !

      ReplyDelete
      Replies
      1. शुक्रिया मनोज भाई!

        Delete