कस्टमर केयर गर्ल से बातचीत!

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels:
  • अक्सर ही लोगों के पास किसी न किसी कंपनी से फ़ोन आता रहता है और दूसरी और से मधुर आवाज़ में कस्टमर केयर गर्ल ऐसे अंदाज़ में बात करती हैं  कि नापसंद चीज़ भी खरीद ली जाती है....

    देखिये कैसे एक मशहूर हिंदी ब्लोगर इंग्लिश के फेर में परेशान हो रहा है..... या फिर कर रहा है!!!!

    आवाज़ सुनकर पहचानिए कि आपको यह किसकी आवाज़ लग रही है???


    15 comments:

    1. सॉरी, मेरे कम्‍प्‍यूटर का आडियो कार्ड काम नहीं कर रहा।

      ---------
      ब्‍लॉगवाणी: ब्‍लॉग समीक्षा का एक विनम्र प्रयास।

      ReplyDelete
    2. ऐसी काल्स से निपटने का तरीका अच्छा लगा।

      ReplyDelete
    3. I VIP Bag, no interested .good card. .हा हा हा , ऐसा बहुत बार हुआ करता है.

      ReplyDelete
    4. पकाने वालों को पकाने का सही तरीका...

      ReplyDelete
    5. हा हा हा बढिया आईडि्या है।
      अब इस्तेमाल कर के देखते हैं :)

      ReplyDelete
    6. bat to ye karti hi kamal hain.ha ha ha

      ReplyDelete
    7. sasura en wakt pe speekarwa kharab ho gaya ......

      ReplyDelete
    8. ठीक से सुन नहीं पा रहा हूँ...मजेदार लग भी रहा है...नेट बढ़िया काम नहीं कर रहा।..फिर कभी।

      ReplyDelete
    9. ठीक से सुन नहीं पा रहा हूँ...मजेदार लग भी रहा है...नेट बढ़िया काम नहीं कर रहा।..फिर कभी।

      ReplyDelete
    10. एफ एम में घंटा सिंह के नाम से ऐसा ही संवाद सुनने को मिलता है।

      ReplyDelete
    11. aisa nahi karna chahiye yaar... wo log v to apna kaam hi karte hai na... nahi baat karni to bol k call end kar diya karein... ab aap log ye mat samjhna ki main bhi usi field mein hun.... haan pls...

      ReplyDelete