पश्चिम जगत अब उन्ही आतंकवादियो का समर्थक क्यों है?

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: , ,

  • जिन आतंकवादी संगठनों की हरक़तों के कारण पश्चिम जगत दुनिया के सारे मुसलमानों को आतंकवादी ठहराने पर तुला हुआ था, आज वही संगठन उनके लिए सीरिया में मुजाहिदीन हो गए? अब उन पर ड्रोन हमले नहीं बल्कि हथियार पहुंचाएं जा रहे हैं... आम फौजियों की तरह सैलिरी, हथियार और अन्य सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही हैं?

    और जब सारे हित साध लिए जाएँगे तो फिर से उनकी नज़र में सारे मुसलमान आतंकवादी हो जाएँ।

    बंदर लडवा रहें हैं और बिल्लियाँ लड़ रही हैं और दूर बैठी बाकी बिल्लियाँ अपनी-अपनी पसंद की बिल्लीयोँ का समर्थन कर रहीं है।

    3 comments:

    1. और जो हजारों जानें जा रही हैं उनके लिये क्या? उनके इसलिये कुछ नहीं क्योंकि अपने ही मार रहे हैं इसलिये.

      ReplyDelete
      Replies
      1. यह उन हज़ारों जानों की खातिर ही तो लिखा है...

        Delete
      2. और फिर मासूमों के क़ातिल भी किसी के अपने हो सकते हैं भला?

        Delete

    Copyright (c) 2010. Chhotibat All Rights Reserved.