कुछ भी तो नहीं बदला है

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in


  • इतने नारों और इतनी कवायदों के बाद भी कुछ नहीं बदला है... शर्म का मुकाम तो यह है कि हम पुरुष आज भी सड़कों पर लड़कियों को घूरते, उनपर फिकरे कसते नज़र आ रहे हैं... बलात्कारी आज भी टारगेट तलाश रहे हैं और उन्हें रोक सकने वाले आज भी मुंह को सिल कर और हाथों को बाँध कर अपने-अपनी राह पकड़ रहे हैं... 



    लड़कियां आज भी घरों से निकलते हुए डरती हैं... और समाज आज भी बलात्कार पीड़ित लड़कियों को ही गुनाहगार समझ कर रोजाना बे-आबरू  कर रहा है... 


    यहाँ तक कि पुरुष बलात्कार का तमगा लगाए गर्व से टहल रहे हैं, घर वाले, जान-पहचान वाले आज भी बलात्कारियों का बचाव करते नज़र आ रहे हैं...


    कुछ भी तो नहीं बदला है... कहीं उम्मीदें बेमानी तो नहीं हैं...

    4 comments:

    1. न बदलने की चिंता हुई है।

      ReplyDelete
    2. बिना सामाजिक क्रान्ति हुए इस देश में कुछ नहीं बदलेगा।

      ReplyDelete
    3. जब तक कानून व्यवस्था में कोई सख्त बदलवा नहीं आयेगा कि लोग उसका तोड़ निकालने के बाजाए उससे डरें तब तक कुछ होने वाला नहीं....

      ReplyDelete