दिल्ली में घूमती हैवानो की भीड़

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • दिल्ली के बाशिंदे हैवानियत की सारी सीमाएँ रोंदते जा रहे हैं, आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन है?  हर बलात्कारी को पता है कि वह एक ना एक दिन पकड़ा ही जाएगा, उसके बावजूद बलात्कार की घटनाएं इस कदर तेज़ी से बढ़ रही हैं।


    परसों बस के अन्दर एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया गया, कल एक नेपाली युवती के साथ गैंग रेप और अब गांधी नगर इलाके में बच्ची से किराएदार के कई दिनों तक रेप करने का मामला सामने आ रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही इस मासूम के पेट से डॉक्टरों को प्लास्टिक की शीशी और मोमबत्ती मिली है।
    नर्सरी में पढ़ने वाली इस बच्ची को बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले युवक ने ही अगवा किया था। घरवाले बच्ची को इधर-उधर ढूंढते रहे, जबकि बच्ची उन्हीं के नीचे के कमरे में चार दिनों तक भूखी-प्यासी कैद रही। बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए गए थे और बुरी तरह पीटा भी गया। वोह तो अचानक बच्ची के पिता को उसके रोने की आवाज़ आई, वर्ना वोह मासूम वहीँ दम तोड़ देती।

    6 comments:

    1. जब तक हैवानों को हैवानों की ज़ुबान में नहीं समझााया जाएगा, लगता नहीं कि कुछ होने वाला है

      ReplyDelete
      Replies
      1. आम लोगो के बीच छुपे हैवानो को पहचानना बहुत मुश्किल है....

        Delete
    2. बेहद शर्मनाक।
      वैसे आजकल तो ब्‍लॉग जगत में भी.... :)

      ReplyDelete
    3. शुक्रिया वंदना जी...

      ReplyDelete
    4. बेहद शर्मनाक स्तिथि...ऐसे लोगो के प्रति कठोर कदम उठाने की ज़रुरत है...

      ReplyDelete

    Copyright (c) 2010. Chhotibat All Rights Reserved.