यह नतीजें राजनेताओं के लिए सन्देश है कि देश का युवा जागरूक हो रहा है, जो किसी भी कीमत पर खुद को बेवक़ूफ़ बनाने वालों को और बर्दाश्त नहीं करना चाहता!
सही नीयत, अच्छी सोच, सही योजना और अधिकार के बावजूद लागू न करना
-
कई बार हमारा मक़सद भी अच्छा होता है, हमारी सोच भी सही होती है, हमारी
प्लानिंग भी परफ़ेक्ट होती है, हमारे पास करने के अधिकार भी पूरे होते हैं,
फिर भी हम व...
साम्प्रदायिकता भ्रष्टाचार ही नहीं, राजनीति में व्याप्त हर बुराई की ढाल है और राजनैतिक दलों को इसके सहारे थोकबंद वोट पाने की आशा रहती है। पर इसके दिन सीमित रहते हैं क्योंकि जनता का भ्रम जल्दी ही दूर हो जाता है।
ReplyDelete