पति की हाज़िर जवाबी

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels:

  • एक पति पत्नी से बोला - "यदि भविष्य में मुझे कुछ हो जाता है तो क्या तुम दूसरी शादी कर लोगी?"


    पत्नी ने कहा - "मैं अपना सारा जीवन अपनी बहन के साथ गुजार दूँगी, लेकिन दूसरी शादी कभी नहीं करूँगी।"

    उसने पति से मालूम किया - "अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?"

    पति भी हाज़िर जवाबी से बोला - "ऐसा कभी नहीं होगा! तुम फ़िक्र क्यों करती हो? मैं भी तुम्हारी बहन के साथ ही रह लूँगा।"

    11 comments:

    1. अरे वाह बहुत ही जोरदार जैसे को तैसा ....

      ReplyDelete
    2. हा हा हा हा इसके बाद फ़िर दोनों बहनें ही साथ रह रही होंगी ....पार्थ तो निकल लिए होंगे दुन्नो के हाथ से पिटा के ..डायरेक्ट ..।

      ReplyDelete
    3. नीयत ख़राब दिख रही है ....

      ReplyDelete
    4. बहुत ही जोरदार

      ReplyDelete
    5. बहन की खामख्वाह डिमांड बढ़ गई ।

      ReplyDelete
    6. @ डॉ टी एस दराल said...
      बहन की खामख्वाह डिमांड बढ़ गई ।

      हा हा हा... ज़बरदस्त जवाब लगा आपका...



      @ Sunil Kumar said...
      नीयत ख़राब दिख रही है ....

      नीयत तो वाकई ख़राब दिख रही है .... लेकिन पतिदेव के इस जवाब के बाद लगता है 'तबियत' भी खराब हो जाएगी... :-)



      @ अजय कुमार झा said...
      हा हा हा हा इसके बाद फ़िर दोनों बहनें ही साथ रह रही होंगी ....पार्थ तो निकल लिए होंगे दुन्नो के हाथ से पिटा के ..डायरेक्ट ..।

      सही कह रहे हो भय्या, अगर कोई ब्लोगर होगा तो पक्का निकल लिया होगा... क्योंकि बेचारे ब्लोगर की पत्नी को तो पहले ही सौतन के रूप में ब्लोगिंग मिली होती है... इसके बाद यह वाली बात वोह कैसे बर्दाश्त कर सकती है???

      ReplyDelete
    7. लीगल सैल से मिले वकील की मैंने अपनी शिकायत उच्चस्तर के अधिकारीयों के पास भेज तो दी हैं. अब बस देखना हैं कि-वो खुद कितने बड़े ईमानदार है और अब मेरी शिकायत उनकी ईमानदारी पर ही एक प्रश्नचिन्ह है

      मैंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर श्री बी.के. गुप्ता जी को एक पत्र कल ही लिखकर भेजा है कि-दोषी को सजा हो और निर्दोष शोषित न हो. दिल्ली पुलिस विभाग में फैली अव्यवस्था मैं सुधार करें

      कदम-कदम पर भ्रष्टाचार ने अब मेरी जीने की इच्छा खत्म कर दी है.. माननीय राष्ट्रपति जी मुझे इच्छा मृत्यु प्रदान करके कृतार्थ करें मैंने जो भी कदम उठाया है. वो सब मज़बूरी मैं लिया गया निर्णय है. हो सकता कुछ लोगों को यह पसंद न आये लेकिन जिस पर बीत रही होती हैं उसको ही पता होता है कि किस पीड़ा से गुजर रहा है.

      मेरी पत्नी और सुसराल वालों ने महिलाओं के हितों के लिए बनाये कानूनों का दुरपयोग करते हुए मेरे ऊपर फर्जी केस दर्ज करवा दिए..मैंने पत्नी की जो मानसिक यातनाएं भुगती हैं थोड़ी बहुत पूंजी अपने कार्यों के माध्यम जमा की थी.सभी कार्य बंद होने के, बिमारियों की दवाइयों में और केसों की भागदौड़ में खर्च होने के कारण आज स्थिति यह है कि-पत्रकार हूँ इसलिए भीख भी नहीं मांग सकता हूँ और अपना ज़मीर व ईमान बेच नहीं सकता हूँ.

      ReplyDelete