एक बेचारा नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आगरा जा रहा था (यह अलग बात है कि वोह शादी-शुदा है)।एक्सप्रेस-वे पर जब उसकी कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर तेज गति से निकली तो सीसीटीवी कैमरे से फोटो खिंच गई। इसके बाद ई-चालान बना और उसके घर पहुंच गया। अब परेशानी यह हुई कि चालान उसकी पत्नी को मिला, जिसमें गर्लफ्रेंड के साथ उसकी तस्वीर थी! tongue emoticon
—

ये तो मसला हो गया ....चलो बेहतर है कम से कम जनाब आगे से गोर फरमाएंगे ऐसा कुछ करने से पहले
ReplyDeleteSahi kaha Manoj bhai :)
Delete