पत्रकारिता और उसका विरोध

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: , ,
  • पत्रकार कोई क्रन्तिकारी नहीं होता और ना ही उनका काम जनता की राय बनाना होता है बल्कि पत्रकारिता का मक़सद केवल जनता की राय को सामने लाना और इसी तरह किसी घटना के पीछे छुपे सच को बाहर लाना होना चाहिए।


    हालाँकि इस कवायद में अक्सर तीखे सवाल किये जाते हैं, जिसमें से  बहुत सी बातें हमें पसंद आ सकती हैं और बहुत सी नापसंद। ऐसे में एक अच्छे लीडर का काम है विचलित हुए बिना धैर्य और चतुराई से जवाब देना। 

    जहाँ तक आम आदमी की बात है तो उनसे केवल सम्बंधित विषय पर राय ही मांगी जा सकती है। ऐसे में किसी नेता या उसके समर्थकों के द्वारा पत्रकार की अभिव्यक्ति पर विचलित होना, गुस्सा दिखाना, साक्षात्कार को बीच में छोड़ देना या फिर कानून को अपने हाथ में लेने जैसे कृत निंदनीय हैं।

    ऐसे कृत फासिस्ट मानसिकता को दर्शाते हैं, क्योंकि फ़सिज्म की पहचान ही यही है कि इसमें अपने खिलाफ उठने वाली किसी भी आवाज़ को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाता।





    Keywords: journalism, politics, supporter, opposed, against

    1 comment:

    1. काफी अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर मै आपके ब्लॉग को फॉलो कर रहा हूँ , और आपसे अनुरोध करता हूँ की
      आप भी मेरे ब्लॉग पर आये और फॉलो करके अपने सुझाव दे

      ReplyDelete

    Copyright (c) 2010. Chhotibat All Rights Reserved.